Monday, April 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आय प्रमाण पत्र पर लेखपाल ने लगाई गलत रिपोर्ट

आय प्रमाण पत्र पर लेखपाल ने लगाई गलत रिपोर्ट

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। तहसील द्वारा जारी किए जाने वाले प्रमाण पत्रों पर लेखपालों द्वारा लगाए जाने वाली गलत रिपोर्ट की शिकायतें आए दिन बढती जा रही है। मोहल्ला जाटवान की एक महिला ने लेखपाल द्वारा आय प्रमाण पत्र पर गलत रिपोर्ट लगाए जाने की शिकायत एसडीएम से की है।
गुरूवार को अपने एक प्रार्थनापत्र में मोहल्ला जाटवान की गायत्री देवी पत्नी निरोत्तम दास ने कहा है कि वह मेहनत मजदूरी कर अपना भरण पोषण करती है। उसके परिवार में कोई भी पुत्र नहीं है। उसने अपनी आय प्रमाण पत्र हेतु आवेदन किया था। जिस पर लेखपाल ने बिना पूछे तथा बिना जांच किए तथा बिना मुलाकात किए अपनी गलत तरीके से रिपोर्ट लगा दी। जिसके कारण उसका प्रमाण पत्र गलत हो गया। पीडिता ने एसडीएम से लेखपाल के खिलाफ शिकायत की है।