Monday, April 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खारे पानी की समस्या को लेकर सफर पर निकले युवा

खारे पानी की समस्या को लेकर सफर पर निकले युवा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हसायन क्षेत्र के गांव नगला मयां में खारे पानी की विकराल समस्या के समाधान के लिए युवा जन कल्याण समिति के अध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह द्वारा क्षेत्रीय जनता के साथ कई बार किये गये आन्दोलन के बाद भी खारे पानी की समस्या का समाधान न होने पर अब उक्त युवा सफर पर निकल पडा है।
युवा जन कल्याण समिति के अध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह का कहना है कि बार-बार शासन और प्रशासन के द्वारा वादा खिलाफी और उपेक्षा किये जाने के बाद खारे पानी की विकराल समस्या का समाधान कराने के लिए एक मजबूर युवा अपने साथियों के साथ अपने भगवान (मुख्यमंत्री) के दर्शन की आश लेकर घर से निकल पड़ा है। पता नहीं इस युवा को उसके भगवान दर्शन देगें या नहीं। मगर हमने भी फैसला किया है कि चाहे कुछ भी हो जब तक हमें हमारे भगवान दर्शन नहीं देगें तब तक हम घर वापस नहीं जायेंगे और ऐसे ही उनके दरबार में भूखे प्यासे पडे रहेंगे।