Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हर्षोल्लास के साथ मनाया मकर संक्रांति का पर्व

हर्षोल्लास के साथ मनाया मकर संक्रांति का पर्व

रुरा, कानपुर देहात। श्रद्धा एवं भक्ति का पर्व मकर संक्रांति का मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ कस्बा में मनाया गया। मंगलवार को सवेरे से मकानों की छतों पर डीजे पर बॉलीवुड गानों के साथ पतंगबाजी को दौर शुरू हुआ। दिनभर मकानों की छतों पर ये काटा वो काटा का शोर रहा। युवाओं के साथ-साथ बालिकाओं ने भी पतंग उडानें को लुत्फ उठाया। शहर में प्रत्येक घरो में दान-पुण्य करने की होड़ रही। किसी ने किसी ने गायों को चारा व गुड़-खींचड़ा, किसी ने गरीबों को खाना खिलाया तो किसी ने कपड़े बांटकर पुण्य कमाया। सुबह से ही आकाश में रंग-बिरंगी पतंगे उडने लग गई। युवा शाम को अंधेरा होने तक भी पतंग उड़ाने में लगे रहे। अंधेरे में कई पतंगों में तो रोशनी भी लगा रखी थी। आकाश पतंगों के कारण रंग-बिरंगा दिखाई दे रहा था। पतंग उड़ाने के साथ ही युवा छतों पर फिल्मी गानों की धुनों पर झूम रहे थे। रुरा चिलौली कमालपुर सिरकौड़ा सहित कई जगह घर की छतो पर पतंग उडाते नजर आए। वहीं गलियों में कटे हुए पतंग को लूटने के लिए कई बालक भागे। कई लुटेरों की निगाहें आकाश में पतंग उड़ाने वालों पर नहीं, बल्कि पतंगों के पेच पर रही। ज्यों ही पतंग कटता एक साथ कई लुटेरे भागते रहे। बाजार में भी मकर संक्रांति पर सुबह से ही बाजार में पतंग-मांझा खरीदने वाले युवकों की भीड़ लगी रही। मंगलवार को उपजिलाधीकारी आनन्द कुमार सिंह, दीपाली कौशिक ,थानाध्यक्ष ऋषिकांत शुक्ल, भूपेंद्र सिंह राठी, मैथा लॉयर्स असोसिएसन के अध्यक्ष सुधीर सिंह भदौरिया, जिला पंचयात अध्यक्ष राम सिंह यादव, भाजपा के सतेंद्र सिंह भदौरिया, नीतम सचान, बउवा त्रिवेदी, समेत लोगो ने लोगो के साथ खिचड़ी खा शुभकामनाएं दी