Monday, April 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आरटीआई कार्यकर्ता के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग

आरटीआई कार्यकर्ता के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग

टूंडला। गुरुवार को सूचना का अधिकार टास्क फोर्स की बैठक जिला कार्यालय अहाता शोभाराम पर हुई। जिसमें जिला चेयरमैन डाॅ. बीएस गौतम ने कहा कि प्रदेश सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। यूपी के मऊ में आरटीआई कार्यकर्ता बालगोविंद सिंह की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस अभी भी हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है। उन्होंने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की। मांग करने वालों में रमेश चन्द्र कपूर, डाॅ. मुन्नेश कुमार, रनवीर सिंह ठैनुआ, राजीव मल्होत्रा, उम्मेद सिंह कुशवाह, सुनहरी लाल, शिवकुमार, मुकेश, गीतम सिंह, प्रदीप कुमार, प्रमोद रावत आदि हैं।