Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ब्राह्मण महासभा कार्यालय का भव्यता से हुआ शुभारम्भ

ब्राह्मण महासभा कार्यालय का भव्यता से हुआ शुभारम्भ

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। विप्र कुल शिरोमणि भगवान श्री परशुराम जी महाराज की 42 वीं विशाल शोभायात्रा को लेकर श्री ब्राह्मण महासभा के कार्यालय का आज भारी भव्यता व हर्षोल्लास के साथ चावड गेट चौराहा पर विधिवत शुभारम्भ हो गया है। इस मौके पर विप्रों के जयकारों से माहौल भगवान परशुराम मय बन गया।
श्री ब्राह्मण महासभा के कार्यालय का शुभारम्भ आज चावड गेट चौराहा पुलिस चौकी के पास विधिवत पूजा अर्चना के साथ भगवान परशुराम के छविचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित आचार्य पार्वती बल्लभ जी महाराज तथा मथुरा से पधारे संतों ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में हरीश कुमार शर्मा एड. तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सुरेन्द्र शर्मा कबाडी बाबा रहे। संचालन ब्रजेश वशिष्ठ ने किया।
इस मौके पर मुख्य वक्ताओं में पं. ऋषि कुमार कौशिक ने कहा कि इस बार ब्राह्मण महासभा के बैनरतले भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा भव्य व विशाल निकाली जायेगी। किशनलाल शर्मा पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि कुछ ही लोग हैं जो समाज को तोडना चाहते हैं लेकिन समाज के लोग अब समझ गये हैं वह किसी के बहकावे में नहीं है। पं. उदयवीर शर्मा पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि एक व्यक्ति जो अभी कुछ दिनों पहले ही भाजपा में आया है वही सभी को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। यह गलत कर रहा है अगर इसमें सुधार नहीं किया तो आगामी चुनावों में ब्राह्मण समाज सोचने को मजबूर होगा।
ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष अतुल शर्मा ने कहा कि सभी विप्र जनों को साथ लेकर चलूंगा और किसी के प्रति कोई भेदभाव नहीं रहेगा। कार्यालय शुभारम्भ के मौके पर संजीव पंडित पूर्व अध्यक्ष, हरीशंकर शर्मा पूर्व अध्यक्ष, प्रवीन कौशिक पूर्व अध्यक्ष, किशनलाल शर्मा पूर्व अध्यक्ष, मुकेश दीक्षित पूर्व अध्यक्ष, कुंजबिहारी शर्मा पूर्व अध्यक्ष, अविनाश पचैरी पूर्व अध्यक्ष, सुभाष पचैरी पूर्व अध्यक्ष, रौबी शर्मा पूर्व अध्यक्ष, श्याम सुंदर शर्मा बंटी भईया पूर्व अध्यक्ष, विष्णु गौतम, सुशील गौड, गौरव शास्त्री, राजा पंडित, निशांत उपाध्याय, बौ. वीरेन्द्र कुमार शर्मा, दीपक शर्मा, गोपाल चतुर्वेदी, राकेश दीक्षित, पप्पन पहलवान, रामनिवास शर्मा, अवधेश बक्शी, अजय शर्मा सपा नेता, रवि सारस्वत के अलावा सैकडों विप्र बंधु मौजूद थे।