Tuesday, April 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » क्षेत्र की उन्नति करने वाले नेता को दे प्राथमिकता

क्षेत्र की उन्नति करने वाले नेता को दे प्राथमिकता

2017.02.02 03 ravijansaamnaपांच वर्षीय रिया ने दादा, दादी को मतदान करने की शपथ के उपरांत ही किया भोजन
दादा दादी ने कहा 19 फरवरी को करेंगे मतदान, बिटियां का रखेंगे मान सम्मान
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में मतदाताओं को जागरूक कर 19 फरवरी को जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन के लिए अधिक से अधिक मतदान कराने के उदे्श्य से जागरूकता कार्यक्रम निरंतर जारी है। इसीक्रम में अकबरपुर की एक 5 वर्षीया बच्ची रिया को उसकी मां व पापा से मालूम हुआ कि यह मालूम हुआ कि दादा दादी मतदान करने कभी जाते नही है। इसी बात पर उसने जिद कर ली कि दादा दादी अन्य जागरूकजनों की भांति मतदान करने जाये तभी वह खाना खायेगी। इसी अच्छी संकल्प बाल जिद को पूरी कराने के लिए उसने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर समाचार पत्रों में छपी मतदाता जागरूकता की शपथ को समाचार पत्र से अलग कर एक कागज पर चस्पा कर बुजुर्ग बीमार दादा दादी बैठाकर 19 फरवरी को मतदान करने का संकल्प दिलाया तथा मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी। उसकी बुजुर्ग दादा दादी ने कहा कि 19 फरवरी को मतदान अवश्य करेंगे तथा बिटियां का मान सम्मान बनाये रखेंगे। इसीक्रम में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 में शत प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से सिविल लाइन माती रोड एक दैनिक समाचार पत्र के कार्यालय में भी राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से व्यापारियों की एक गोष्ठी की। जिसमें मतदातओं से कहा गया कि अधिक से अधिक मतदान करें तथा अपराधी छवी वाले दावेदार को वोट न दे क्योकि वह जीतने के बाद वह अपना फायदा सोचेगा। व्यापारियों से कहा गया कि अशिक्षित नेता को वोट न दे वोट देने से पहले प्रत्याशी की शैक्षिक योग्यता को परखे। दमदार छवि वाला न हो उसपर किसी प्रकार का आरोप न हो व स्वच्छ छवि वाला हो। जनता की समस्या को अपना न समझने वाला नेता को चयन न करें। राजनैतिक को सेवा समझने वाला नेता हो जाति धर्म की सियासत से दूर रहे। विकास को प्राथमिकता देने वाले नेता का चयन करें उसकी सोच उन्नति व विकास परख हो। जरूरत पड़ने पर वह हर समय सेवा में उपलब्ध हो जनसमस्याओं का निदान उत्सुकता से करें। समाजसेवी व मान्यता प्राप्त पत्रकार हनुमान गुप्ता ने इस मौके पर निर्वाचन आयोग की शपथ को याद दिलाया- ’’हम भारत के नागरिक, लोक तंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओ की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतन्त्र निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे दिलायी गयी। उन्होंने कहा कि 19 फरवरी को भूल न जाना, वोट डालने जरूर जाना। इस मौके पर जनपद के सभी क्षेत्रों के व्यापारी उपस्थित रहे।