Tuesday, May 13, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों संग आव गंगा का जीर्णोद्धार कार्य का किया शिलान्यास

कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों संग आव गंगा का जीर्णोद्धार कार्य का किया शिलान्यास

फिरोजाबाद। सोमवार को अरांव ब्लाक के किसरांव गांव में मंत्री ठा. जयवीर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, डीएम रमेश रंजन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी संग मौके पर पहुंचे। जहां विधि-विधान से हवन पूजन कर आव गंगा के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इस नहर के अस्तित्व में आने के बाद इस क्षेत्र में पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा। समय के साथ इस नहर का अस्तित्व समाप्त हो गया था। इससे न सिर्फ यहां की वाटर लेवल उठेगी, बल्कि पशुओं को पानी मिल सकेगा और बेहतर सिंचाई हो सकेगी। भविष्य में यह प्रेरणादायी साबित होगा। यह नदी लोअर गंगा नहर से भी कनेक्ट है। बाढ़ का प्रवाह इसके शुरू होने से रुकेगा। इस क्षेत्र में 300 फीट नीचे पानी जगह चला गया है। नहर में हर समय पानी रहने से जल स्तर ऊपर उठेगा। इस अवसर पर मंत्री के हाथों विभिन्न लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, चाबी, टैबलेट इत्यादि वितरित किए गए। इस अवसर पर यूपी बोर्ड के 10 वीं और 12वीं के मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया। कक्षा 10 के मेधावी छात्रों में अंजली यादव, गोविंद यादव, पवन कुमार, अर्पित, आकृति इत्यादि उल्लेखनीय रहें। जबकि कक्षा 12 के छात्रों में नवीन कुमार, प्राची, अनामिका कुमारी, वैशाली, गौरव सिंह, अजय यादव प्रमुख रहें। इसके साथ ही मंत्री ने मक्खनपुर में कान्हा गोशाला का भी विधिवत शुभारंभ किया। वहां गोशाला में गोसेवा की। इस दौरान सीडीओं शत्रोहन वैश्य, ब्लॉक प्रमुख कमलेश राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, डॉ गुरूदत्त सिंह चेयरमेन, परियोजना निदेशक सुभाष चन्द्र त्रिपाठी, जनपद के समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।