लखनऊ। भारतीय डाक विभाग द्वारा आज लखनऊ जी.पी.ओ. में बुद्ध पूर्णिमा के पवित्र अवसर पर एक विशेष डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में “भगवान बुद्ध और बौद्ध विरासत” से संबंधित टिकटों के साथ-साथ अन्य डाक टिकट संग्रह सामग्री को प्रदर्शित किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत फिलेटलिक ब्यूरो, लखनऊ जी.पी.ओ. में स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए एक फिलेटलिक कार्यशाला तथा संवादात्मक सत्र (Interactive session) का भी आयोजन किया गया। इस आयोजन में वरिष्ठ डाक टिकट संकलनकर्ताओं के साथ-साथ स्कूली छात्र-छात्राओं एवं आगंतुकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर लखनऊ जी.पी.ओ. के चीफ पोस्टमास्टर सुशील कुमार तिवारी ने अपने उद्बोधन में भगवान बुद्ध से जुड़ी डाक टिकटों के माध्यम से बौद्ध संस्कृति के प्रचार-प्रसार की महत्ता पर प्रकाश डाला।
वरिष्ठ संकलनकर्ता अशोक कुमार, के. सी. गुप्ता तथा लीना गोडिन, जो कि लोरेटो फिलेटलिक सोसाइटी, लखनऊ की संरक्षक भी हैं, ने “भगवान बुद्ध और बौद्ध विरासत” से संबंधित डाक टिकट संग्रह का प्रदर्शन करते हुए उपस्थित जनों को विस्तृत जानकारी दी। इसी क्रम में कल, 13 मई 2025 को प्रातः 11:00 बजे, लखनऊ जी.पी.ओ. प्रांगण में उत्तर प्रदेश परिमंडल द्वारा इस पवित्र अवसर पर एक “विशेष आवरण एवं विशेष विरूपण” का अनावरण एवं विमोचन किया जाएगा।
Home » मुख्य समाचार » बुद्ध पूर्णिमा पर लखनऊ जी.पी.ओ. में विशेष डाक टिकट प्रदर्शनी और कार्यशाला का आयोजन