फिरोजाबाद। भीषण गर्मी के बीच पानी के अभाव में किसानों की फसलें सूखने लगी हैं। सोमवार को परेशान किसानों संग भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारियों ने शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के माधोगंज बिजली घर पर पहुंचकर हंगामा किया और नारेबाजी करते हुए फीडर में ताला जड़ दिया। उन्होंने अधिकारियों पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाया।
सुबह 11 बजे किसान और भाकियू भानु के पदाधिकारी एकजुट होकर माधोगंज बिजली घर पर पहुंच गए। जहां उन्होंने बिजली न मिलने पर फसल सूखने का हवाला देते हुए विरोध प्रदर्शन करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। यही नहीं किसान नेताओं ने बिजली घर गेट पर ताला जड़ दिया और फीडर पर तैनात एसएसओ वीर बहादुर को अंदर ही बंद कर दिया। परेशान किसानों का कहना था कि बमुश्किल पूरे दिन में दो से तीन घंटे बिजली मिल पा रही है। वह भी कभी पांच मिनट तो कभी 10 मिनट करके। इससे सबमर्सिबल भी ठीक से नहीं चल पाती। खेतों में खड़ी सैकड़ों बीघा मक्का की फसल सूख रही है। कई बार पहले भी शिकायत दर्ज कराई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। थक हारकर उन्होंने तालाबंदी करने का निर्णय लिया है। किसानों की मांग है कि फसल की सिंचाई के लिए कम से कम 10 घंटे प्रतिदिन के हिसाब से बिजली उन्हें दी जाए। विरोध प्रदर्शन में कई गांवों के किसान शामिल हुए। तालाबंदी करने के बाद किसान नेता ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे हुए हैं। उनकी मांग है कि पहले समस्या का समाधान कराओ, इसके बाद ही धरना समाप्त कराएंगे। मौके पर बिजली विभाग के अधिकारी पहुंचे हैं जो किसानों को मनाने में जुटे हैं। इस दौरान प्रवल कुमार, रामआशेर, बॉबी यादव, बॉबी ठाकुर, संजू ठाकुर, विनीत ठाकुर, गोविंद ठाकुर, मुन्ना लाल, जसवंत सिंह के अलावा भारतीय किसान भानु गुट के कार्यकर्ता योगेश यादव मुख्य सचिव, ओमवीर सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष, कुशाग्र गुप्ता, मानस मलोहत्रा और अंकुश शामिल रहे।
Home » मुख्य समाचार » फसलें सूखने से आक्रोशित किसानों ने भाकियू पदाधिकारियों संग माधवगंज फीडर पर की तालाबंदी