Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मतदान केन्द्रों पर 30 मार्च तक सारी व्यवस्थायें हो जानी चाहिए पूर्ण: डीएम

मतदान केन्द्रों पर 30 मार्च तक सारी व्यवस्थायें हो जानी चाहिए पूर्ण: डीएम

रूट चार्ट के अनुसार सही आंकलन कर वाहन व्यवस्था सुनिश्चित की जाये: जिला निर्वाचन अधिकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सकुशल, पारदर्शी एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने विधानसभावार हेतु मतदान बूथों/मतदान केन्द्रों पर रैम्प, बिजली, पीने के पानी, शौचालयों आदि की विभाग वार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने सम्बन्धित विभागों के कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया कि आगामी 30 मार्च 2019 तक हर हाल में सारी व्यवस्थायें ठीक हो जानी चाहिए। इस कार्य हेतु किसी प्रकार की हीला हवाली की गयी तो उसके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। वहीं उन्होंने प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी, यातायात/वाहन व्यवस्था को निर्देशित किया कि चुनाव के लिये पर्याप्त संख्या में भारी/हल्के वाहनों की व्यवस्था रूटचार्ट के अनुसार सुनिश्चित की जाये। इसमें किसी प्रकार की हीला-हवाली बर्दाश्त नही की जायेगी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 हेतु कार्ययोजना एवं एएमएफ की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान बेसिक शिक्षा विभाग को अवगत कराया गया कि विधानसभा अकबरपुर रनियां में 47, सिकन्दरा में 49, भोगनीपुर में 36 व रसूलाबाद में 43 मतदान बूथों पर रैम्प नही बने है जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कडी फटकार लगाते हुए उन्हंे निर्देशित किया कि आगामी 30 मार्च तक हर हाल में इन जगहों पर रैम्प बन जाने चाहिए अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे। इसी प्रकार सड़क, पुलिया की मरम्मत हेतु अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी अवगत कराया गया कि मैथा व अकबरपुर में 10, सिकन्दरा में 28, भोगनीपुर 5, रसूलाबाद 10 जगहों पर सडक, पुलिया की मरम्मत होनी है जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी को निर्देशित किया गया कि 30 मार्च तक हर हाल में सभी जगहों की सडक, पुलिया ठीक हो जानी चाहिए। इसी प्रकार डीपीआरओ व अधिशाषी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया गया कि जिन जगहों पर पानी के पानी हेतु हैण्डपंप खराब है उनको ठीक कराये तथा जिस मतदान केन्द्रों पर बिजली की व्यवस्था नही है वहां विद्युत की व्यवस्था करायी जाये। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा स्पष्ट निर्देश है कि निर्वाचन संबंधी कार्यो मंे लापरवाही क्षम्य नही की जायेगी। उन्होंने कहा कि अभी समय जिस विभाग को जो काम दिया गया है वह समय से पूर्ण करें। उन्होंने सभी एसडीएम, ईओ, बीडीओ आदि को निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्रों में स्वीप कार्यक्रम मतदाता जागरूकता रैली भी निकाले जिससे कि मतदाताआंे में मतदान करने के लिए उत्सुक्ता बढे। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि सभी चिन्हित जगहों पर मतदाता जागरूकता होल्डिंग समय से लग जानी चाहिए तथा सभी बीडीओ को निर्देश दिये कि अपने अपने ग्राम पंचायतों में निर्वाचन बीडीओ के माध्यम से मतदाताओं को वोट करने हेतु प्रेरित करें।  जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कार्मिकों का प्रथम रैण्डमाइजेशन एवं ड्यूटी प्रिन्टिंग एवं तामीला ( विधानसभावार कार्मिकों का विभाजन) हेतु प्रभारी/ सहायक प्रभारी अधिकारी (कार्मिक)/जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को सौंपी है उन्होंने निर्देश दिये कि 6 अप्रैल तक हर हाल में यह कार्य पूर्ण हो जाये। इसी प्रकार निर्वाचन की अधिसूचना एवं नामांकन प्रारंभ 2 अप्रैल से सभी सम्बन्धित एआरओ डीएलआरसी देखेंगे। इसी प्रकार मतदान कार्मिकों (पीठासीन अधिकारी व मतदान अध्किाारी प्रथम) का प्रथम प्रशिक्षण एवं द्वितीय प्रशिक्षण हेतु प्रभारी अधिकारी (कार्मिक/प्रशिक्षण) पुलिस अधीक्षक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभारी अधिकारी (ईवीएम/वीडियोग्राफी), मुख्य चिकित्साधिकारी प्रभारी अधिकारी ( टेन्ट/बैरिकेटिंग), जिला पूर्ति अधिकारी/डीपीआरओ जिला सूचना अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी अकबरपुर को निर्देशित किया है कि प्रशिक्षण की समस्त व्यवस्थायें यथा प्रोजेक्टर, स्क्रीन, प्रशिक्षण सामग्री, पेजयल, मेडिकल ऐड, हेल्प डेस्क, संकेतक, वीडियोग्राफी आदि को समय से सुनिश्चित कराये। इसी प्रकार उन्होंने अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, सीएमओ डा0 हीरा सिंह, पीडी शिव कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ कोषाधिकारी केके पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, जिला क्रीडाधिकारी/मीडिया प्रभारी प्रदीप सिंह चैहान, समस्त एसडीएम, ईओ, बीडीओ आदि उपस्थित रहे।