Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जब रहेगी हरियाली, तब ही आयेगी खुशहाली

जब रहेगी हरियाली, तब ही आयेगी खुशहाली

हाथरस। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर युवा उत्थान अभियान के तत्वावधान में निकटवर्ती गांव चन्दपा स्थित शिविर कार्यालय पर गोष्ठी आयोजित हुई। जिसमें अधिकाधिक वृक्षारोपण करने, जल की बर्बादी रोकने, पाॅलीथिन का बहिष्कार करने, पर्यावरण अनुकूल खेती अपनाने के लिये किसानों को प्रेरित करने की शपथ ली गई। युवा उत्थान अभियान की सूत्रधार शैलजा मिश्र ने कहा कि जीवन शब्द जीव व वन दो शब्दों को मिलाकर बना है। उन्होंने कहा कि जब रहेगी हरियाली, तब ही आयेगी खुशहाली। शैलजा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में पृथ्वी को मां माना गया है। हमें यह भली भांति जन-जन को समझाना होगा कि वृक्ष धरा के भूषण हैं, करते दूर प्रदूषण हैं। उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग की समस्या के कारण व समाधान पर विस्तृत प्रकाश डाला। साथ ही जनपद के वन क्षेत्र व डार्क ब्लाकों की संख्या के बारे में भी अवगत कराया।
गोष्ठी को अंजलि सिंह, प्रतिभा सिंह, सुमन वर्मा, दीप्ति, विद्या सिसौदिया, ज्योति सिंह, आभा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान नीलम देवी, श्रुति मिश्र, पूजा शर्मा, संध्या सिंह, प्रीति शर्मा, मीनाक्षी चैधरी, श्रद्धा चैहान, कीर्ति सिंह, प्रमिला, रूबीसिंह, मुस्कान, उर्मिला कुशवाहा आदि मौजूद थीं।