Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पीड़ित व्यक्तियों की मदद करने में आम नागरिकों को अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करानी चाहियेः मुख्य सचिव

पीड़ित व्यक्तियों की मदद करने में आम नागरिकों को अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करानी चाहियेः मुख्य सचिव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि पीड़ित व्यक्तियों की मदद करने में आम नागरिकों को अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करानी चाहिये। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु आम नागरिकों की सहभागिता अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम मात्र शासकीय कार्यक्रम न होकर आम नागरिकों से जुड़े कार्यक्रम होने चाहिये, ताकि अधिक से अधिक लोग जुड़कर अपना सहयोग कार्यक्रमों को सफल बनाने में प्रदान कर सकें। उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्तियों का बिना स्वार्थ के यथाशीघ्र आवश्यक उपचार निष्काम सेवा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि रेडक्रास सोसाइटी के वालिंटियर द्वारा अपने सामाजिक कार्यक्रमों से अधिक से अधिक लोगों की आवश्यकतानुसार मदद करने में अपनी पहचान अलग बनायी है।
मुख्य सचिव आज विश्व रेडक्राॅस दिवस के अवसर पर इण्डियन रेडक्राॅस सोसाइटी उ0प्र0 राज्य शाखा लखनऊ द्वारा आयोजित गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रेडक्रास एक मानवीय संस्था है, जिसके जनक सर जीन हेनरी ड्यूनान्ट हैं, जिनका जन्म 08 मई को हुआ था और इस तिथि को पूरा विश्व रेडक्रास दिवस के रूप में मनाता है।
डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि रेडक्रास द्वारा आपदा के समय मुश्किल हालातों में जब बाढ़, भूकम्प या अन्य किसी हालात में एक बड़ी आबादी प्रभावित होती है, तो उस वक्त रेडक्रास के स्वयं सेवी मदद के लिये पहुंचते हैं और पीड़ितों को राहत सामग्री, प्राथमिक चिकित्सा और उनकी हर संभव मदद करके उन्हें राहत देते हैं। इसके अलावा रेडक्रास द्वारा समय-समय पर विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिससे कि छात्र-छात्राओं को समाज के प्रति एक नया दृष्टिकोण प्राप्त होता है। रेडक्रास के उक्त कार्यों में शामिल होकर मुझे जो अनुभूति होती है, उसे शब्दों के द्वारा जाहिर नहीं किया जा सकता।
इस अवसर पर रेडक्रास सोसाइटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं से भेंट कर उनके द्वारा किये जा रहे रक्तदान कार्य की सराहना की। विश्व रेडक्रास दिवस के आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों एवं वालिंटियरों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में आयुक्त एवं निदेशक उद्योग श्री के0रवीन्द्र नायक, जिलाधिकारी बिजनौर श्री सुजीत कुमार, तत्कालीन जिलाधिकारी सीतापुर सुश्री सारिका मोहन सहित अन्य संभ्रांत नागरिक उपस्थित थे।