Wednesday, May 15, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वन व राजस्व विभाग की टीम ने ट्रैक्टर पर लदे अवैध बोल्डर को किया बरामद

वन व राजस्व विभाग की टीम ने ट्रैक्टर पर लदे अवैध बोल्डर को किया बरामद

चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। स्थानीय क्षेत्र के गणेशपुर गांव के पास से वन विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त कार्यवाही में एक ट्रैक्टर अवैध बोल्डर पकड़ा गया है।इस सम्बन्ध में बताया गया कि वन विभाग को इस क्षेत्र की पहाड़ी से अवैध रूप से बोल्डर सप्लाई की सूचना मिल रही थी।जिसको संज्ञान में लेते हुए वन विभाग के अधिकारियों ने राजस्व विभाग को साथ में लेकर उक्त कार्यवाही की है। इस सम्बन्ध में वन क्षेत्राधिकारी चन्द्रप्रभा बृजेश पाण्ड़ेय ने बताया कि गणेशपुर गांव के पास से शिकारगंज पुलिस चौकी क्षेत्र से राजस्व विभाग और वन विभाग की संयुक्त कार्यवाही में गाड़ी पकड़ी गयी है, यह ट्रैक्टर है जिस पर पत्थर लदा हुआ है, गाड़ी के पास कोई कागजात मौजूद नहीं है,इस पर लदा बोल्डर वन क्षेत्र से लाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि इस पर भारतीय वन अधिनियम 1927की धारा 5/26 में कार्यवाही होगी, और इस गाड़ी को सीज किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस गाड़ी का ड्राइवर मौके से भाग निकला है, जिससे बरामद ट्रैक्टर को अपने ड्राइवर के माध्यम से तहसील पर लाया गया, और अब सुरक्षा की दृष्टि से इसे रेंज कैम्पस लाया गया है।कार्यवाही के विषय में उन्होंने बताया कि इसकी रिपोर्ट आज ही उच्चाधिकारियों के पास चली जायेगी,और बरामद गाड़ी को सीज कर दिया जायेगा।वन विभाग की इस कार्यवाही से अवैध काम करने वालों में हड़कम्प मचा हुआ है।इस कार्यवाही में वन क्षेत्राधिकारी चकिया इकबाल सिंह,वन दरोगा आनन्द दूबे, वन दरोगा प्रदीप कुमार पाल, वन रक्षक राम अशीष, ड्राइवर शंकर व मुश्ताक अहमद सहित राजस्व विभाग के लोग शामिल थे।