Tuesday, May 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » यातायात सप्ताह समाप्त होते ही प्रशासन के फरमान धराशाई होते दिखाई पड़े

यातायात सप्ताह समाप्त होते ही प्रशासन के फरमान धराशाई होते दिखाई पड़े

पुलिसकर्मी कर रहे यातायात नियम के उल्लंघन, अधिकारी खामोश
शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। प्रदेश सरकार सड़क दुर्घटनाओं में आमजन को बचाने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन कर रही थी कि पूरे उत्तर प्रदेश में सड़क सुरक्षा सप्ताह 17 से 22 जून तक चलेगा। इस दौरान आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा। देश में प्रतिवर्ष लगभग डेढ़ लाख लोगों की सड़क दुर्घटनाओं में मृृत्यु होती है। गत वर्ष सड़क हादसों में सबसे अधिक मौतें उप्र में हुई थीं। इसलिए सरकार दुघर्टनाएं रोकने व उससे होने वाले नुकसान से बचाने की कोशिश में जुटी है। इसी कड़ी में सरकार ने प्रदेश में सड़क सुरक्षा सप्ताह व्यापक रूप से मनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए सभी अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश भेज दिए गए हैं। लेकिन पुलिस अफसर के निर्देशों का पुलिसकर्मी कतई भी यातायात नियम का पालन करते नहीं दिखाई दे रहे हैं यातायात सप्ताह 17 जून से 22 जून तक चला उसके बाद दूसरे दिन डायल हंड्रेड के चालक बिना हेलमेट के गाड़ी दौड़ते नजर आए इन्हें ना किसी भी सरकारी फरमान को मानते हैं ना ही उच्च अधिकारियों के आदेश आम जनता को नसीहत देने वाले पुलिसकर्मी यातायात नियम के उल्लंघन करते देखे जा रहे हैं। ताजा जानकारी बता दें कि शिवली कोतवाली क्षेत्र में डायल हंड्रेड घूमती नजर आई जिसमें चालक बिना हेलमेट के फर्राटे भरते नजर आ रहे हैं। वही लोगों में चर्चा है कि दूसरों को नसीहत देने वाले खुद ही नियम का उल्लंघन कर रहे हैं ऐसे में इन पुलिसकर्मियों का भी चालान कर जुर्माना वसूला जाना चाहिए जिसमें आम जनमानस में एक संदेश पहुंचे की प्रशासन सबके लिए बराबर कार्रवाई कर रहा है। वही पुलिस के प्रति लोगों की अलग अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है।