Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एम.एस.एम.ई दिवस के उपलक्ष्य में उद्यमियों/हस्तशिलियों की संगोष्ठी का हुआ आयोजन

एम.एस.एम.ई दिवस के उपलक्ष्य में उद्यमियों/हस्तशिलियों की संगोष्ठी का हुआ आयोजन

योजना के तहत 70 लाभार्थियों को चेक, टूल किट एवं प्रमाण पत्र किये गये वितरण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। एम.एस.एम.ई दिवस के उपलक्ष्य में उद्यमियों/हस्तशिलियों की संगोष्ठी का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। कार्यक्रम में अनु0जाति/जन जाति सब ट्रायबल, पिछडा वर्ग प्रशिक्षण योजना के तहत 70 लाभार्थियों को जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा एवं उपायुक्त उद्योग द्वारा चेक, टूल किट एवं प्रमाण पत्र वितरण कर किया गया।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार की विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, मुख्य मंत्री युवा स्व-रोजगार योजना, मुद्रा योजना तथा स्टार्ट-अप इण्डिया योजना, आदि योजनायें चल रही है जिससे कि नवयुवकों को उद्यम क्षेत्र में प्रोत्साहन मिल सके। उन्होंने कहा कि चल रहीं योजना से हर बेरोजगार युवक/युवतियों को रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ लेकर अपने भविष्य को बनाये। उन्होंने कहा कि जब तक आप सभी लोग मेहनत व लगन के साथ कोई भी काम नही करेंगे तब तक आप सफल नही होगे इससे मेहनत व लगन के साथ काम करे और अपने भविष्य को बनाये। उन्होंने कहा कि जो भी प्रशिक्षण कम्प्यूटर, सिलाई, इलेक्ट्रानिक आदि का दिया जाता है उसे भली भांती ले और अभ्यास करते रहे। उक्त दिवस के अवसर पर एम.एस.एम.ई. भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार की विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, मुख्य मंत्री युवा स्व-रोजगार योजना, मुद्रा योजना तथा स्टार्ट-अप इण्डिया की नीतियों/योजनाओं की प्रस्तुतीकरण भी की गयी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, उपायुक्त उद्योग प्रिया सिंह, एल.बी.एस. यादव, एम.एस.एम.ई, आलोक जैन चेयरमैन आई0आईए. कालिका सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी, उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आदि उपस्थित रहे।