Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसानों का पंजीयन/पूर्व पंजीयन का नवीनीकरण शासन की वेबसाइट पर प्रारंभ: शिशिर कुमार

किसानों का पंजीयन/पूर्व पंजीयन का नवीनीकरण शासन की वेबसाइट पर प्रारंभ: शिशिर कुमार

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला खाद्य विपणन अधिकारी शिशिर कुमार ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत धान विक्रय हेतु किसानों का पंजीयन/पूर्व पंजीयन का नवीनीकरण शासन की वेबसाइट http://www.fcs.up.gov.in पर 25 जुलाई, 2019 से प्रारम्भ है। किसान पंजीयन का राजस्व विभाग के भूलेख पोर्टल से लिंकेज कराया गया है।
उन्होंने बताया कि कृषकगण गतवर्ष की भाॅति पंजीयन में कुल रकबे एवं बोये गए धान के रकबे को अंकित करेंगे। समर्थन मूल्य रू0 1815/- प्रति कुन्तल का लाभ उठाने के लिए कृषक अपने बैंक खाते सीबीएस युक्त बैंक में खुलवाए तथा बैंक खाता नम्बर व आई0एफ0एस0सी0 कोड भरने में विशेष सावधानी बरतें। पंजीकरण होने से कृषकगण बिचैलियों से बच सकेंगे। धान विक्रय के समय पंजीयन प्रपत्र के साथ कम्प्यूटराइज्ड खतौनी, फोटोयुक्त पहचान पत्र, बैंक के पासबुक के प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति एवं आधार कार्ड क्रय केन्द्र पर साथ मंे लाना होगा।