Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए गोष्ठी

शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए गोष्ठी

प्रबंधक विनय त्रिवेदी के निर्देशन में गोष्ठी संपन्न
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। क्षेत्र स्थित श्री शक्ति डिग्री कॉलेज शाकाहारी में महा विद्यालय प्रबंधक विनय त्रिवेदी के निर्देशन में गोष्ठी का आयोजन कर उच्च शिक्षा को गांव-गांव तक पहुंचाने पर गंभीर चर्चा की गई। जिसमें मुख्य अतिथि इग्नू उपनिदेशक डॉ अनिल कुमार मिश्रा ने इग्नू द्वारा चलाए जा रहे विश्वव्यापी अभियान की विस्तृत जानकारी दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री शक्ति डिग्री कॉलेज सभागार में आयोजित गोष्ठी में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ द्वारा उच्च शिक्षा को गांव-गांव तक पहुंचाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे शिक्षा से सर्वोच्चता नामक अभियान के अंतर्गत आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि डॉ अनिल कुमार मिश्र निदेशक इग्नू ने बताया कि हमारे देश ही नहीं बल्कि विश्व के 35 देशों में अपने अध्ययन केंद्र स्थापित कर शिक्षा प्रचार कर रहा है। विद्यालय प्रबंधक विनय त्रिवेदी ने बताया की महाविद्यालय श्री शक्ति डिग्री कॉलेज में कला एवं वाणिज्य में स्नातक ग्रामीण विकास स्नातकोत्तर डिप्लोमा मार्गदर्शन एवं ग्राम विकास में प्रमाण पत्र कार्यक्रम उपलब्ध है। इग्नू की प्रवेश नीति जब चाहो तब प्रवेश पाओ के अंतर्गत छात्र वर्ष में कभी भी प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं। एवं सामान्य कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किसी भी प्रकार की आयु सीमा या न्यूनतम अंक सीमा निर्धारित नहीं है। छात्र अपनी सुविधा समय एवं स्थान के अनुसार अध्ययन कर सकता है। तथा परीक्षा इग्नू द्वारा बनाए गए किसी भी परीक्षा केंद्र में दे सकता है। इस समय जुलाई 2019 सत्र की प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। जिसकी अंतिम तिथि 14 अगस्त 2019 है मुख्य अतिथि डॉक्टर मिश्र ने छात्र-छात्राओं को कम्युनिकेशन स्किल बढ़ाने पर विशेष जोर दिया। मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए इग्नू कोआर्डिनेटर लेफ्टिनेंट विवेक त्रिवेदी ने महाविद्यालय के इग्नू अध्ययन केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कालेज प्रबंधक विनय त्रिवेदी ने उपनिदेशक को धन्यवाद देते हुए आश्वासन दिया कि महाविद्यालय इग्नू अध्ययन केंद्र में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराएगा। संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता शिवशरन ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं सहित क्षेत्रीय विद्यालयों के शिक्षक, गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।