Tuesday, May 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुहर्रम इंतजामिया कमेटी की बैठक सम्पन्न

मुहर्रम इंतजामिया कमेटी की बैठक सम्पन्न

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। प्राचीन शाही बड़ा इमामबाड़ा में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुहर्रम इन्तजामिया कमेटी के मुख्य पदाधिकारियो ने कार्यक्रमो के सम्बंध में विचार विमर्श किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए शहर काजी सैय्यद शाहनियाज अली ने कहा कि शाही बड़ा इमामबाड़ा के साथ ही शहर के मुख्य कार्यक्रम स्थलो पर व्यवस्थाओ के सम्बंध में आला अधिकारियों से बात की जायेगी। ताकि किसी भी ताजियेदार, अलमदार व जायरिनो को समस्या से ना गुजरना पड़े। जिसके लिये एक ड्राफ्ट (मैमोरेन्डम) बनाया गया है। इसके साथ ही शहर काजी सैय्यद शाहनियाज अली ने बैठक में बताया कि मुहर्रम इन्तजामिया कमैटी के अध्यक्ष दिलशाद अली राजू के अध्यक्ष पद की समयावधि समाप्त हो चुकी है, जिसके लिये कमैटी के प्रमुख पदाधिकारियो की आम सहमति से जल्द ही नए अध्यक्ष की घोषणा की जाऐगी। बैठक में मिर्जा मुश्ताक बेग, रामगढ़ से अलकाब सिद्दीकी अलमदार व सैय्यद गंज से सिब्ते नबी सबीलदार ने भी विचार रखे। शाही बड़ा इमामबाड़ा कमैटी के अध्यक्ष मुसर्रत अली व वाजिद अली नूरी ने प्रशासन से माँग करते हुए कहा है कि शाही बड़ा इमामबाड़ा के साथ ही शहर के प्रमुख कार्यक्रम स्थल व नई आबादी क्षेत्र में सड़क मरम्मत, पेयजल व्यवस्था, साफ-सफाई व चूना छिड़काव व्यवस्था की जाऐ तथा बंद पड़ी स्ट्रीट लाईटे चालू की जाऐ। इस दौरान खालिद जमाल सिद्दीकी, मुहम्मद उमर फारूक, इमरान मुस्तफा, हसीन खान, मिर्जा जीशान बेग, नवेद अली, जावेद अली, शाहफराज अली व पार्षद प्रतिनिधि मो.सनी मौजूद रहे।