Tuesday, May 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने राज्यपाल के भ्रमण कार्यक्रम के तहत की समीक्षा, किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने राज्यपाल के भ्रमण कार्यक्रम के तहत की समीक्षा, किया निरीक्षण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राज्यपाल, उत्तर प्रदेश श्रीमती आनन्दीबेन पटेल का कल जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत संबंधित विभागों के साथ तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक की। बैठक में उन्होंने समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, डीपीआरओ, पीडी, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, कृषि विभाग, जिला प्रोबेशन विभाग आदि विभागों के कार्यो की समीक्षा की। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने सर्किट हाउस, रनियां स्थित संविलियन पूर्व माध्यमिक विद्यालय विकास खण्ड सरवनखेडा विद्यालय, कान्हा गौशाला, प्राथमिक विद्यालय प्रथम रनियां आदि का निरीक्षण भी किया।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपनी अपनी सही संशोधित सूचना शाम तक डीएसटीओ को उपलब्ध करा दे जिससे कि बुकलेट समय से तैयार हो जाये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने अपने विभाग से सम्बन्धी जो योजनायें शासन द्वारा चलायी जा रही है उसकी पूरी जानकारी रखे। इसके पश्चात जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने रनियां स्थित संविलियन पूर्व माध्यमिक विद्यालय विकास खण्ड सरवनखेडा विद्यालय का निरीक्षण के दौरान रसोईघर, विज्ञान प्रोगशाला कक्ष, हैण्डपम्प, शौचालय, साफ सफाई, कक्षायें आदि को देखा तथा सारी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, सीएमओ डा0 हीरा सिंह, पीडी, डीपीआरओ, डीडीओ प्रद्युम कुमार, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव, बीएसए संगीता सिंह, डीआईओएस अरविन्द कुमार द्विवेदी आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।