Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने की उद्योग बन्धु की बैठक, दिये निर्देश

जिलाधिकारी ने की उद्योग बन्धु की बैठक, दिये निर्देश

डीएम ने यूपीएसआईडीसी से कोई भी सदस्य बैठक में न आने पर जाहिर की कडी नाराजगी, दिये कार्यवाही के निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें रनियां में ओवर ब्रिज गलत जगह बनने की समस्या, ड्रेनेज की समस्या, चिराना-मन्टोरा रोड के दोनो ओर नाली के निर्माण, चिराना-आरपी इडिबिल्स रोड के स्वामित्व हस्तान्तरण के उपरान्त रोड के निर्माण के सम्बन्ध तथा जिला पंचायत द्वारा प्रभात इंजीनियरिंग कालेज के समीप की रोड निर्माण आदि के बारे में चर्चा की गयी। डीएम ने बैठक में यूपीएसआईडीसी से कोई भी सदस्य न आने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिये है।
जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि शासन की स्पष्ट मंशा है कि जनपद में उद्योग को बढ़ावा दिया जाए तथा समयबद्धता के साथ उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण अधिकारियों के द्वारा किया जाए। बैठक में प्रिसिपल आईटीआई के द्वारा अवगत कराया गया कि उद्योग इकाई द्वारा 50 बच्चों का साक्षात्कार किया गया है पर अभी तक कोई रिजल्ट नही मिला है। जिस पर जिलाधिकारी ने बच्चों को उनकी योग्यता के अनुसार उनको लगाने के निर्देश दिये है। वहीं जिलाधिकारी ने जिला पंचायत द्वारा प्रभात इंजीनियरिंग कालेज के समीप की रोड का निर्माण के आगे कार्य को रोकने के निर्देश दिये थे तथा उप जिलाधिकारी, सहायक अभियंता लोक निर्माण व जिला पंचायत से एक अधिकारी लेकर गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश के बावजूद लेकिन जिला पंचायत द्वारा सड़क का निर्माण कराये जाने पर कडी नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिये है। वहीं विद्युत विभाग द्वारा उद्यमियों की विद्युत ट्रिपिंग की समस्या थी जिस पर उद्यमियों द्वारा अवगत कराया गया कि अब विद्युत ट्रिपिंग कम हो गयी है जिस पर सभी ने विद्युत विभाग के अधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं उप जिलाधिकारी सदर द्वारा औद्योगिक क्षेत्र जैनपुर के आस पास के तालाबों को गहरा, सौन्दर्यीकरण कराने एवं पौधों का रोपण कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये थे जिस पर उन्होंने बताया कि कार्य करा दिया गया है। बैठक में मुख्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस मौके पर बैठक में एसडीएम सदर आनन्द कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग चन्द्रभान सिंह, क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर, वाणिज्यकर अधिकारी, रोहित ब्रिजपुरिया, आलोक कुमार जैन, संजय गुप्ता, विनीत त्रिपाठी, अपर मुख्य अधिकारी मणिन्द सिंह, मनीष कुमार शर्मा, आशुतोष चतुर्वेदी आदि अधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहे।