कानपुर, लक्ष्मी तिवारी। ओम जन सेवा संस्थान व एंटी करप्शन फाउंडेश ऑफ इंडिया के द्वारा गरीब बच्चों को गर्म कपड़ों का वितरण का कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गरीब बच्चों को गर्म कपड़ों व जरूरतमंद सामान बांटना था, बच्चों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा बच्चे जरूरतमंद सामान पा करके बहुत खुश हुए। कार्यक्रम की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरी( सीमा) ने बताया कि ठंड को देखते हुए हम लोगों ने गरीब बच्चों को गर्म कपड़े वितरण करने का कार्यक्रम निश्चित किया,ओम जन सेवा समिति व एंटी करप्शन फाउंडेश ऑफ इंडिया के द्वारा कार्यक्रम किया गया। एंटी करप्शन फाउंडेश ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि समाज में गरीबों बच्चों की मदद करने से मन खुश हो जाता है। दान देने से कभी धन की कमी नही आती है, धन दिन दुगना रात चौगुनी बढ़ता है। हर सम्पन्न व्यक्ति को गरीब, असहाय व जरूरत मंदो की मदद करनी चाहिए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रहा है कि अगर हर गरीब बच्चों को इस तरह के कार्यक्रम करके गर्म कपड़ों का वितरण किया जाए तो हम हर जरूरतमंद की जरूरत पूरी कर सके, तो इसी तरह के कार्यक्रम हमारी संस्था जैसी कई संस्थाओं को भी करते रहना चाहिए जिससे कि गरीबों को कुछ सहायता प्रदान हो सके, उन्होंने बताया कि हमारी संस्था जगह-जगह दवा वितरण व डाक्टरों की टीम के साथ कैंप भी लगाती है और अनेक ऐसे कार्यक्रम जिससे कि गरीबों को उससे मदद मिले वह हमेशा ऐसे काम करती रहती है और आगे भी हमारा उद्देश्य कि इस तरह के कार्यक्रम हम अपनी संस्था के द्वारा करते रहे कार्यक्रम में सहयोग दिया ओम जन सेवा संस्थान व सखी मानव सेवा समिति फतेहपुर की अध्यक्ष नमिता सिंह ने भी बच्चों को कई जरूरतमंद समान वितरण किए। शिव देवी अग्रहरी (सीमा), नमिता सिंह धर्मेंद्र गुप्ता, मनोरमा श्रीवास्तव, रामकिशोर, एंटी करप्शन फाउंडेश ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा मिश्रा, टीकमदास, जावेद आलम, अक्सर जहां, आशीष गुप्ता, राजा गुप्ता आदि लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।