Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 71 बिंदुओं के विकास प्राथमिकताओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न

71 बिंदुओं के विकास प्राथमिकताओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न

विभागों के मध्य आपसी समन्वय बनाकर लम्बित कार्यों का निकाले समाधान-जिलाधिकारी
डोंगल की गलत फीडिंग के मामले में ब्लाक वाइज वी0डी0ओ0 से जानकारी लेते हुए यथाशीघ्र दुरूस्त कराने के दिये निर्देश
उद्योग उपायुक्त को ओ0डी0ओ0पी0 के तहत मूंज उत्पादन को और बढ़ावा देने के लिए शहर कें स्टोरों में रखने के दिए निर्देश
सिडको में चल रहे कार्यों में लापरवाही बरते जाने पर जतायी कड़ी नाराजगी
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी प्रयागराज भानुचंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में 71 बिंदुओं के विकास प्राथमिकताओं की समीक्षा बैठक संगम सभागार में की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि पत्राचार के अलावा आपसी बातचीत कर जो भी कार्य लम्बित है, उसका हल निकाले। उन्होंने चिकित्सा विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी से अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता, एम्बुलेंस सेवाओं की जानकारी ली तथा स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि प्रत्येक मरीजों को अस्पताल में दवाएं उपलब्ध हो, ये सुनिश्चित करें। उन्होंने ग्राम पंचायत की समीक्षा करते हुए डी0पी0आर0ओ0 से पूछा कि पिछले महीने कितने हैण्डपम्प रिबोर किये गये।

सही जानकारी न दे पाने के कारण कड़ी नाराजगी जतायी। ग्राम पंचायतों में डोंगल की गलत फीडिंग के मामले में डी0पी0आर0ओ0 पर असंतोष व्यक्त करते हुए प्रत्येक ब्लाक वाइज वी0डी0ओ0 से जानकारी ली तथा यथाशीघ्र दुरूस्त कराने के निर्देश दिये। इसी क्रम में खण्ड विकास अधिकारी मऊआइमा को निर्देशित किया कि अपने यहां के कम्प्यूटर आपरेटर की सेवा समाप्त कर दे। डोंगल की गलत फीडिंग करने के कारण तथा 05 जनवरी तक सभी ब्लाकों में जो भी गलत फीड हुआ है, उसको सही कर दें। खाद्य एवं रसद विभाग की समीक्षा करते हुए स्पष्ट शब्दों में निर्देशित किया कि किसी भी कीमत पर किसी लाभार्थी का नाम नहीं कटना चाहिए। उन्होंने धान क्रय केन्द्रों की प्रगति और बढ़ाये तथा बिचैलियों की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। इसी क्रम में उन्होंने लोक निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए नई सड़कों के निर्माण तथा अनुरक्षण आदि की जानकारी ली, जिसपर अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी द्वारा बताया गया कि अनुरक्षण का कार्यपूर्ण कर लिया गया है, जिसकी सत्यापन रिपोर्ट जिलास्तरीय अधिकारी द्वारा भी कराया गया है। अमृत और स्मार्ट सिटी की प्रगति की जानकारी सचिव प्रयागराज विकास प्राधिकरण से ली और कार्यों की प्रगति कराने के निर्देश दिये। विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए जो पहले गलत बिल जनरेट हुए थे, उनका पैसा वापस हुआ कि नही कि जानकारी ली, जिसपर अधिशाषी अभियंता विद्युत द्वारा बताया गया कि सब वापस कर दिया गया है। तो उसका सत्यापन रिपोर्ट देने को कहा। कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने उर्वरक वितरण, बीज की उपलब्धता की जानकारी ली। प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा करते हुए पी0डी0डी0आर0डी0ए0 से लम्बित आवासों की जानकारी ली, जिसपर परियोजना निदेशक के0के0 सिंह ने बताया कि 350 आवास में 250 आवास जनवरी माह में और शेष आवास फरवरी में पूर्ण करा लिये जायेेंगे तथा उन्होंने बताया कि 296 ऐसे व्यक्ति है, जो आपात्र पाये गये है, जिसमें 264 का पैसा वापस कर दिया गया है और शेष का आर0सी0 जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जो भी ग्राम पंचायतें नगर निगम में शामिल हो गये है, उसकी अधिसूचना जारी हो गयी है। वे अपना चल रहा कार्य कोे ससमय पूर्ण कर ले, उसमें कायाकल्प का भी कार्य पूर्ण होना है। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण की प्रगति जानी तथा सिंचाई विभाग की समीक्षा करते हुए सिल्ट सफाई आदि कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने उद्योग उपायुक्त से ओ0डी0ओ0पी0 के तहत मूंज उत्पादन को और बढ़ावा दे तथा शहर में दुकानों में रखवाना चालू करें। सिडको में चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की तथा लापरवाही पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। इसीक्रम में राज्य निर्माण निगम लि0 पर भी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रेमरंजन सिंह, सचिव प्रयागराज विकास प्राधिकरण दयानंद, अपर नगर आयुक्त प्रथम अमरेन्द्र वर्मा,  मुख्य चिकित्साधिकारी- जी0एस0 वाजपेयी, पी0डी0 के0के0 सिंह सहित सभी सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद थे।