Saturday, May 11, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सामूहिक विवाह परिचय सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न

सामूहिक विवाह परिचय सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। सामूहिक विवाह समिति कानपुर(रजि) के तत्वाधान में चित्रकूट धर्मशाला गोविंद नगर में सामूहिक विवाह परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें कानपुर एवं समीपवर्ती स्थानों के सैकड़ो युवक और युवतियों ने हिस्सा लिया। दिनभर चले सम्मेलन के उपरांत 10 जोड़ों का चयन विवाह के लिए किया गया। इस अवसर पर संस्था के महामंत्री पवन सक्सेना ने बताया कि कायस्थ सामूहिक विवाह आयोजन समिति द्वारा सामाजिक और आर्थिक विषमता को ध्यान में रखते हुए विगत 16 वर्षों से सामूहिक विवाह का सफल आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष भी यह आयोजन 16 फरवरी 2020 को किया जाना निश्चित किया गया है। निश्चित तारीख पर चयनित जोड़ों का विवाह समिति द्वारा वैदिक रीति रिवाज से कराया जाएगा। विवाह उपरांत संस्था द्वारा प्रत्येक जोड़े को गृह उपयोगी सामान उपहार के रूप में दिया जाएगा। कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत संयोजक लल्लन श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर संरक्षक सुरेंद्र सिन्हा, संयोजक श्याम श्रीवास्तव, शेखर, आनंद वर्मा, पंकज श्रीवास्तव, पवन सक्सेना, विवेक श्रीवास्तव, डी.के श्रीवास्तव, अनुपम निगम, आर.के सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे।