समाज के विकास के लिए मनोयोग से जुटें अधिकारी – ग्राम्य विकास मंत्री
सभी संबंधित अधिकारी जनता को मिलने वाले लाभ एवं सामाजिक विकास कार्यों को जमीन पर करें चरितार्थ- मंत्री
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास राजेंद्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह‘‘ ने आज सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप सभी योजनाओं का क्रियान्वयन जनमानस की भलाई के लिए किया जाए तथा सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार सक्रिय रहते हुए जनता को मिलने वाले लाभ एवं सामाजिक विकास कार्यों को जमीन पर चरितार्थ करें। उन्होंने जनपद में संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी भी ली। उन्होंने आयुष्मान योजना के साथ दिव्यांगजनों, कुष्ठ रोगियों, वृद्धजनों, विधवा पेंशन आदि से संबंधित योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेते हुए उपस्थित अधिकारियों को उनके पद की गरिमा के अनुरूप समाज की सेवा व उत्थान के लिए प्रेरित किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रेम रंजन सिंह व मुख्य चिकित्सा अधिकारी जी0एस0 बाजपेई सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।