चोरों ने घर के चार ताले तोड़ की लाखों के जेवर सहित एक लाख की नगदी की चोरी
कैश और घरेलू सामान चोरी कर ले गए चोर, सुबह पड़ोसियों ने दरवाजा खुला देखा तो परिवार को दी सूचना
बीते 16 तारीख को पूरा परिवार गया था फतेहगढ़ गया, सूचना पाकर पहुंची पुलिस जांच में जुटी
कानपुर, अर्पण कश्यप। आपको बताते चलें कि बर्रा जरौली फेस-1 इलाके में रहने वाली बीना बाजपेई जो की फतेहगण जेल में हेड़ कांस्टेबल पद पर तैनात है। वही पति देव नारायण बाजपेई भी फतेहगढ़ जेल में हेडकास्टेबल पद से रिटायर्ड हो चुके है। बीना बाजपेई ने बताया कि परिवार में गमी हो जाने के कारण छुट्टी पर कानपुर आई थी जिसके बाद 03 जनवरी को पूरा परिवार उन्हें फतेहगढ़ छोड़ने गया था। आज सुबह जब पडोसी द्वारा घर का ताला टूटने की सूचना मिली सूचना मिलते ही पूरे परिवार के हाथ-पैर फूल गए। आनन-फानन में वह लोग फतेहगढ़ से वापस लौटे तो देखा मकान के चार ताले टूटे हुए थे और अंदर रखी अलमारी बक्से के भी ताले टूटे हुए थे। बीना के मुताबिक सात लाख के जेवर और ₹एक लाख की नगदी रखा हुआ था। जिसको चोर चोरी कर ले गए हैं वही कुछ घरेलू सामान भी चोरी हुआ है। सबसे अचभिंत बात यह रही की बड़ी बहू बबली के कमरे को चोरो ने हाथ तक नहीं लगाया वहीं सूचना पाकर फॉरेंसिक टीम व बर्रा थाने की टीम मौके पर जॉच में जुटी है।