कानपुर, अर्पण कश्यप। गोविंद नगर स्थित नटराज चौराहे से वन मार्केट तक पदयात्रा निकालकर सिख एवं मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारे में किए गए हमले का विरोध किया गया।
सिख समुदाय के लोगों का कहना है कि पाकिस्तान स्थित हमारे धार्मिक स्थल गुरुद्वारा ननकाना साहब में कुछ अराजक तत्वों द्वारा किए गए हमले से सिख समाज को बहुत गहरा आघात पहुंचा है। जिस कारण देश-विदेश में सिख समुदाय के लोग बहुत आक्रोशित हैं एवं उनमें रोष व्याप्त है। सिख समुदाय के लोगो ने पाकिस्तान सरकार से मांग की है उन सभी अराजक तत्वों को फांसी की सजा दी जाए और उपरोक्त मामले की भारत सरकार द्वारा भी उचित एवं न्यायिक जांच करके दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने का प्रयास किया जाना चाहिए जिससे कि भविष्य में दोबारा ऐसा करने का दुस्साहस कोई ना कर सके।
प्रदर्शन में उपस्थित फारुख शेख ने बताया कि पाकिस्तान में ननकाना साहब के सम्मान में जो गुस्ताखी हुई है उसे हिंदुस्तान बर्दास्त नहीं करेगा। हम सभी इसकी घोर निंदा करते है और सरकार से मांग करते है कि जो दोषी है उनके खिलाफ शख्त से शख्त कार्यवाही की जाए।
Home » मुख्य समाचार » ननकाना साहब गुरुद्वारे में हमले का सिख एवं मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन