कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी ब्रम्हदेव राम तिवारी की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजनान्तर्गत “गंगा यात्रा” के आयोजन के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने गंगा यात्रा हेतु नगर विकास, ग्राम विकास, जिला पंचायत विभाग के सहयोग से गंगा यात्रा के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्यो के संबंध में निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गंगा यात्रा का मूल उद्देश्य गंगा की स्वच्छता एवं संवर्धन करने का है, तथा इस गंगा यात्रा का केन्द्र बिन्दु कानपुर है। उन्होंने गंगा किनारे ग्रामों में गंगा की स्वच्छता हेतु एवं लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए ग्राम प्रधानों एवं ग्रामीणों को सम्मिलित करते हुए गंगा स्वच्छता हेतु जन आन्दोलन चलाये जाने के निर्देश दियेे। उन्होंने 40 ग्रामों में गंगा मैदानो को खेलकूद हेतु मनरेगा से विकसित कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने गंगा तालाबों का जीर्णोद्वार करने तथा तालाबों के किनारें बृक्षारोपण कराये जाने के निर्देश दियें।
जिलाधिकारी ने गंगा किनारें बाढ क्षेत्र से दूरी पर गंगा कटान को रोकने के लिये अर्जुन, बांस एवं फलदार, फूलों आदि के वृक्षो का वृक्षारोपण कराये जाने के निर्देश दियें। उन्होनें वृक्षारोपण कराये जाने हेतु वैज्ञानिक तरीके से वृक्षो को रोपित किये जाने हेतु जिला उद्याान अधिकारी,जिला वन अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा तथा पर्यावरण से जुडे स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि को शामिल कर कमेटी बना कर कार्ययोजना तैयार किये जाने के निर्देश दियें।उन्होनें इस कार्य के पर्यवेक्षण के लिये ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को नोडल अधिकारी नामित किया है।उन्होनें गंगा किनारे लगाये गये वृक्षों का 15 दिनों में सर्वे कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये तथा रोपित किये गये वृक्षो का आडिट भी कराये जाने के निर्देश दियें। उन्होनें वृक्षारोपण कराये जाने के साथ वृक्षों को जीवित बनाये रखने के लिये ट्री गार्ड भी लगाये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होनें गंगा घाटों में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के साथ पंचवटी तैयार किये जाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने गंगा के किनारें गांवों में ओपन जिम विकसित करने तथा ऐसे गांवों में विशेष रूप से स्वच्छता हेतु साफ सफाई कराये जाने के निर्देश दियें। उन्होनें तीन दिन के अन्दर यदि जिन गंगा किनारे के गांवों की कार्य योजना तैयार नही हो पायी हो, प्रत्येक दशा में तैयार करने के निर्देश दियें, अन्यथा संबंधित के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होनें गांवों में खेलकूद के मैदानों को स्कूल के पास यदि जमीन हो तो बीएसए एवं डीपीआरओ के द्वारा मिलकर तैयार कराये जाने के निर्देश दियें।
उन्होनें गंगा किनारे के गांवों में जल निकासी तथा एस0एल0डब्लू0एम0 के अन्तर्गत गांवों में तेजी से विकास कार्य कराये जाने के संबंध में निर्देश जिला पंचायतराज अधिकारी को दियें। उन्होनें जिन गांवों में अभी तक जी0पी0डी0पी0 तैयार नहीं की गई है, संबंधित अधिकारी/कर्मचारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने के निर्देश दिये तथा जिला पंचायतराज अधिकारी के कार्यो के प्रति असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने न्याय पंचायत स्तर पर चिकित्सा शिविरों का आयोजन किये जाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दियें। उन्होनें जिला पशुधन अधिकारी को पशुपालन मेला आयोजित कराये जाने तथा गांवों के अवशेष बचे पशुओं को टीकाकरण कराये जाने तथा अस्थायी गोंवश स्थलों का निर्माण कराये जाने के संबंध में भी निर्देश दियें।
बैठक में नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहें।