Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी के आदेश की उड़ाई गई धज्जियां ठंड और बारिश के बीच स्कूल पहुंचे मासूम

जिलाधिकारी के आदेश की उड़ाई गई धज्जियां ठंड और बारिश के बीच स्कूल पहुंचे मासूम

प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। ठंड के चलते जिलाधिकारी प्रयागराज ने 17 /1/2020 को विद्यालयों को कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाओं को बंद करने का आदेश दिया था। लेकिन जिले के लापरवाह स्कूल प्रबंधकों ने बरसात और गलन के बीच स्कूल खोलकर बच्चों को आने के लिए विवश कर दिया। नर्सरी से कक्षा 5 तक के छोटे-छोटे बच्चे ठंड में किसी तरह विद्यालय पहुंचे और जो बच्चे विद्यालय नहीं पहुंच सके उनके परिजनों को अब्सेंट होने का मैसेज भेजा गया।
आपको बताते चलें की 25 दिसंबर से बीच-बीच ठंड के चलते जिलाधिकारी  प्रयागराज लगातार मौसम के अनुमान के अनुसार ठंड को देखते हुए छोटे बच्चों के लिए स्कूलों को बंद करने के आदेश आदेश जारी करते रहे, लेकिन वहीं कुछ तानाशाह और लापरवाह स्कूल प्रबंधकों और प्रधानाचार्य की वजह से आज सुबह बरसात के बीच गलन व ठिठुरन में कांपते हुए स्कूल पहुंचे और दिन भर वहां रहने को विवस रहे। प्रयागराज जनपद के कादिलपुर स्थित बृज बिहारी सहाय इंटर कॉलेज में प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाना आम बात है। वहां अक्सर आदेश के बावजूद भी विद्यालय को खोला जाता है और बच्चों के न जाने पर उनके परिजनों को अनुपस्थित होने का मैसेज भेज दिया जाता है।जिससे बच्चों के परिजन में दबाव में रहता हैं की विद्यालय खुला था और मेरा बच्चा गया नहीं अनुपस्थित हो गया।