कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के दिव्यांगजनों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं शादी विवाह प्रोत्साहन योजना, पेंशन योजना, कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना अन्तर्गत ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, कान की मसीन, कृत्रिम हाथ व पैर तथा कैलीपर व कृष्ठ दिव्यांगजनों का कुष्ठ दिव्यांग पेंशन उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से चिंन्हाकन शिविर का आयोजन जनपद के समस्त विकास खण्डों में प्राप्त 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक किया जा रहा है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने बताया कि विकास खण्डों में आयोजित शिविर विकास खण्ड परिसर झींझक में दिनांक 17 फरवरी को शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार राजपुर विकास खण्ड में 18 फरवरी को, डेरापुर में 19 फरवरी को, विकास खण्ड मैथा में 20 फरवरी को, अमरौधा में 22 फरवरी को, 24 को विकास खण्ड मलासा, 25 फरवरी को विकास खण्ड संदलपुर में, 26 फरवरी को विकास खण्ड सरवनखेडा में, 27 फरवरी को विकास खण्ड अकबरपुर में, 28 फरवरी को रसूलाबाद विकास खण्ड में शिविर का आयोजन किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने उक्त निर्धारित तिथियों पर कैम्पों हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशाषी अधिकारी, जिला कुष्ठ अधिकारी आदि को दायित्व निर्धारित करते हुए निर्देशित किया है कि अपने अधीनस्थ कार्मिकों के माध्यम से आयोजित शिविरों का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये। आयोजित शिविर में आने वाले दिव्यांगजन अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र, बैंक खाता, फोटोग्राफ सहित उपस्थित होंगे।