Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » परिवार कल्याण हाॅस्पिटल ने निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया

परिवार कल्याण हाॅस्पिटल ने निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। परिवार कल्याण सेवा संस्थान बर्रा-7, कानपुर द्वारा एक विशाल निशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन सुशीला देवी महाविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में डाॅ0 राजेश कटियार ने कहा कि सुदूर ग्रामीण एवं दुखी रोगी जनता के लिये निशुल्क चिकित्सा शिविर की व्यवस्था कर संस्था ने एक अच्छी पहल शुरु की है। इसके लिये सभी चिकित्सक बधाई के पात्र हैं। शिविर का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख राम लखन कटियार ने किया। कार्यक्रम में संस्थान के चेयरमैन डाॅ0 अनिल कटियार ने कहा कि जनहित में इस प्रकार के शिविर संस्था द्वारा नियमित संचालित किये जाते हैं। शिविर में डाॅ0 कैलाश सचान, डाॅ0 अनुराग कटियार, डाॅ0 प्रमोद कुमार, डाॅ0 ममता कुमार, डाॅ0 जे0 पी0 वर्मा, डाॅ0 अभिषेक श्रीवास्तव, डाॅ0 आर0के0 वर्मा एवं डाॅ0 रणविजय सचान ने अपनी निशुल्क सेवायें क्षेत्रीय जनता को प्रदान की। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी संजय कटियार सतीश प्रकाश निरंकारी एवं राजाराम कटियार को सम्मानित किया गया। संस्था के निदेशक प्रखर निरंकारी संस्थापक राजेन्द्र कटियार पारस, शशि कटियार, महासचिव रामस्वरुप कटियार ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर रोहित सचान, प्रज्जवल कटियार, दीपेश कटियार, वीरु, अंकुश, कमलेश, दिग्विजय, अमित नारंग, दिवाकर, रवीन्द्र किशन आदि ने अपनी सेवायें प्रदान की।