Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पोस्ट डॉक्टर के लिए कनिष्क को 72 लाख की स्कॉलरशिप

पोस्ट डॉक्टर के लिए कनिष्क को 72 लाख की स्कॉलरशिप

मेघा देख ताइवान सरकार ने मिंग ची यूनिवर्सिटी में किया चयनित
चांग गुंग यूनिवर्सिटी ताइवान से इलेक्ट्रॉनिक बायो में की पीएचडी
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। कहते हैं कि अगर मेहनत व लगन से कोई भी काम किया जाए, तो लक्ष्य पाना मुश्किल नहीं है किदवई नगर में रहने वाले डॉक्टर कनिष्क सिंह पर यह कहावत सटीक बैठती है मेघा के बल पर उनका चयन ताइवान सरकार ने पोस्ट डॉक्टर फेलो के लिए किया है वह मिंग ची यूनिवर्सिटी से पोस्ट डॉक्टर करेंगे, इसके लिए उन्हें सरकार ने 72 लाख की स्कॉलरशिप दी गई है। वह 2 साल तक पोस्ट डॉक्टर फेलो के तहत वहां पढ़ाई करेंगे। बचपन से होनहार कनिष्क का रुझान बायो इंजीनियरिंग की ओर रहा। साकेत नगर स्थित सुभाष स्मारक इंटर कॉलेज से 10वीं, सरदार पटेल इंटर कॉलेज से 12वीं व डीबीएस कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई की स्नातक करने के बाद वह नोएडा चले गए और एमिटी यूनिवर्सिटी से एमएससी व दिल्ली विश्वविद्यालय से डायबिटीज को लेकर रिसर्च की। इलेक्ट्रॉनिक बायो विषय पर पीएचडी करने को चांग गुंग यूनिवर्सिटी ताइवान से ऑफर मिला, वहां से पीएचडी करने के बाद अब उनका चयन पोस्ट डॉक्टर फेलो के लिए मिंग ची यूनिवर्सिटी में हुआ है। इसी कड़ी में बैंक ऑफ बड़ौदा में सहायक प्रबंधक उनके छोटे भाई प्रतीक सिंह बताते हैं कि कनिष्क अभी ताइवान में है यह भी बताया कि वह नियमित रूप से 10 घंटे तक पढ़ाई करते हैं उनके पिता अजय कुमार सिंह सीबी सीआईडी इंस्पेक्टर व माँ बीना सिंह ग्रहणी है। डॉक्टर कनिष्क सिंह अपने रिसर्च के अंतर्गत चूहों और गिलहरियों के सेल पर काफी अध्ययन किया है।