Monday, May 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बस से कुचलकर बीए छात्रा की मौत

बस से कुचलकर बीए छात्रा की मौत

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बीए की परीक्षा देने जा रही छात्रा की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई। तथा उसके भाई को गंभीर चोटें आई हैं। प्राप्त विवरण के अनुसार गोविंद नगर कानपुर निवासी सुरेंद्र सिंह की पुत्री वैष्णवी देवी 18 वर्ष बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। आज सुबह छात्रा अपने भाई अभिषेक सिंह 20 वर्ष के साथ मोटरसाइकिल द्वारा कानपुर से घाटमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परास स्थित राम प्रकाश स्मारक महाविद्यालय बीए प्रथम वर्ष की परीक्षा देने जा रही थी। सुबह करीब 6:30 बजे मुख्य चौराहा में रखें डिवाइडर से टकराकर वैष्णवी हाईवे रोड पर गिर पड़ी पीछे से आ रही महोबा डिपो की बस से कुचलने से छात्रा की मौत हो गई। तथा भाई अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर भेजा गया। जहां डाक्टर कपिल कुमार ने वैष्णवी को मृत घोषित कर दिया। तथा अभिषेक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल कानपुर भेजा गया है। पुलिस ने रोडवेज बस व चालक को हिरासत में ले लिया है। तथा शव परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है।