Tuesday, June 18, 2024
Home » मुख्य समाचार » किसान दिवस का आयोजन 18 मार्च को

किसान दिवस का आयोजन 18 मार्च को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को किसान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने बताया कि माह मार्च 2020 में किसान दिवस का आयोजन दिनांक 18 मार्च दिन बुधवार को विकास भवन के सभागार कक्ष में समय पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक किसान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि किसान दिवस में सिंचाई, ऊर्जा एवं कृषि उत्पादन शाखा से जुडे विभाग कृषि, उद्यान, सहकारिता, मत्स्य, पशुपालन एवं रेशम विभागों के अतिरिक्त कृषि विज्ञानिक, लीड बैंक मैनेजर तथा इंश्योरेन्श कम्पनी के प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे।