Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पारोली गांव में झूठी सूचना पर दौड़ी स्वास्थ्य विभाग की टीम

पारोली गांव में झूठी सूचना पर दौड़ी स्वास्थ्य विभाग की टीम

⇒महिला की ब्रेन ट्यूमर के कारण हुई थी मौत
जसराना। थाना जसराना के गांव पारोली मे चार महीने से कैंसर से पीडित महिला का इलाज के दौरान मौत हो गई। किसी गांव वाले ने सूचना दी कि कैरोना से चलते महिला की मौत हो गई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। मौत की सूचना प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम तथा स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। जब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला की पड़ताल की तथा कुछ लोगों से जानकारी हासिल की, तो पता चला कि महिला आशा देबी पत्नी रामचन्द्र को पिछले 4 माह से कैंसर की बीमारी थी। आशा देबी सिर में टूमर से पीडित चल रही थी। देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बाहर से आए लोग व उनके परिजनों की जांच की । जांच में ऐसा कुछ नहीं पाया गया। मुस्ताफावाद चैकी इंचार्ज मुन्ना लाल के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद रही। स्वास्थ्यय केंद्र के अधीक्षक अनुराग व्यास ने बताया कि पारोली गांव में कौराना की सूचना पर पहुंचे, वहां पर मौजूद लोगों की जांच कराई गई। ऐसा कुछ नहीं पाया गया ।