Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना से निपटने के दिये निर्देश

जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना से निपटने के दिये निर्देश

प्रयागराज। जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन, स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कोरोना से निपटने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं, बेड, एंबुलेंस, वेंटीलेटर आदि की संख्या तथा सक्रियता की स्थिति आदि की जानकारी लेते हुए कहा कि वैश्विक महामारी के इस कठिन दौर में स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी अधिक हो जाती है।उन्होंने कहा कि सभी अस्पताल अपनी तैयारियां पूर्ण कर लें तथा आवश्यकता पड़ने पर समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करें। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि इस अवधि में कहीं भी किसी भी तरह का कोई सार्वजनिक कार्यक्रम ना होने पाए तथा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पूर्णतया पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन की इस अवधि में हम सभी सभी की जिम्मेदारियां बढ़ गई है। हमें इसी अवधि में संदिग्ध लक्षणों वाले अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर उसे चिकित्सीय सलाह व इलाज उपलब्ध कराना है।विदेश अथवा शहर के बाहर से आए हुए सभी लोगों को होम क्वॉरेंटाइन कराना है। शहर से लेकर गांव तक कोई भी ऐसा व्यक्ति जिसमें संदिग्ध लक्षण पाए गए हो वह छूटना नहीं चाहिए और आवश्यकतानुसार उसे होम क्वॉरेंटाइन अथवा हॉस्पिटलाइज कराना सभी की जिम्मेदारी है। इसके लिए समाज के सभी लोग, सभी अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग समान रूप से जिम्मेदार हैं। उन्होंने प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी प्रभारी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में ही रहेंगे उन्होंने बताया कि सभी आवश्यक जगहों पर थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। जिलाधिकारी ने रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्कैनिंग में लापरवाही करते हुए पाए जाने पर संबंधित डॉक्टरध्कर्मचारी पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए अस्पतालों में रिहर्सल कराने, पीड़ित को चिकित्सा उपलब्ध कराने हेतु डॉक्टरों व स्टाफ को प्रशिक्षित करने, कोरोना पीड़ित को चिन्हित करने से लेकर उसे अस्पताल लाकर आइसोलेट करने तथा समुचित इलाज व देखरेख करने आदि के बारे में सभी उपस्थित संबंधित अधिकारियों को व्यापक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि यह वैश्विक आपदा का समय है ऐसे में किसी के भी द्वारा की गई असावधानी पूरे समाज को प्रभावित करेगी अतः किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।