Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले मजदूरों को प्रदान की गयी आर्थिक सहायता

गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले मजदूरों को प्रदान की गयी आर्थिक सहायता

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने बताया है कि कोरोना महामारी के कारण हुए लाॅकडाउन में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले श्रमिक, दैनिक मजदूरों, सड़क किनारे गोमटी व ठेला लगाने वाले, रिक्शा चालक आदि को एक हजार रू0 की आर्थिक सहायता देने का निर्णय उ0प्र0 सरकार द्वारा लिया गया है, जिसके क्रम में जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद प्रयागराज के सभी नगर पंचायतों/नगर निगम के अंर्तगत आने वाले लाभार्थियों का चिन्हाॅकन कर एक हजार रूपये की धनराशि सीधे उनके खाते में ट्रांसफर की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द छूटे हुए पात्र लोगो के चिन्हाॅकन का कार्य पूर्ण कर जल्द ही उनके खाते में भी आर्थिक मदद पहुंचायी जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि कोई भी पात्र लाभार्थी छूटने न पाये, इसका विशेष ध्यान रखा जाये और जिनके खाते में पैसा पहुंच चुका है, उनकी सूची ग्राम सभाओं व प्रधानों के यहां चस्पा करें। बैंको को निर्देशित किया कि जिन लाभार्थियों के खाता नहीं खुले है, बैंक कर्मी उनके बैंक आने पर पूरी तरह से सहायता प्रदान करें। जनपद में 29061 लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति 1000 रू0 के हिसाब से अभी तक कुल 29061000 करोड़ रूपये की धनराशि उनके बैंक खाते में भेजी जा चुकी है।