Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मैथा क्षेत्र के कडरी कोटेदार के खिलाफ शिवली कोतवाली में FIR दर्ज

मैथा क्षेत्र के कडरी कोटेदार के खिलाफ शिवली कोतवाली में FIR दर्ज

कोटेदारों के भ्रष्टाचार के मामले में जनपद में दूसरी एफआईआर हुई दर्ज
कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। मैथा तहसील क्षेत्र के कडरी राशन दुकानदार प्यारेलाल के खिलाफ हुई कार्यवाही कोटेदार के विरुद्ध लिखा गया शिवली कोतवाली में कालाबाजारी का मुकदमा हुआ दर्ज। इससे पूर्व डेरापुर क्षेत्र के कुढावल कोटेदार के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई थी। अब पात्र गृहस्थी के उपभोक्ताओं को ई-पोस मशीन पर अंगूठे लगवाने के बाद भी नहीं दे रहा था राशन इस बार भी अंगूठे लगवाने के बाद राशन वितरण में  अनियमितता करने पर  ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान राजकुमार कुशवाहा के दरवाजे पहुंचे और ग्राम प्रधान ने मामले की शिकायत एसडीएम मैथा राम शिरोमणि से की एसडीएम ने लेखपाल व आपूर्ति निरीक्षक से मामले की जांच कराई तो 186 पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों का 31 बोरी गेहूं व 21 बोरी चावल गायब मिला जांच में कोटेदार द्वारा अनियमितता बरतने व राशन कालाबाजारी किए जाने की पुष्टि हुई। आपूर्ति निरीक्षक कोटेदार के विरुद्ध शिवली कोतवाली राशन अनियमितता व कालाबाजारी का मुकदमा दर्ज कराया।