Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम व एसपी ने डेरापुर में कम्युनिटी किचन का किया निरीक्षण

डीएम व एसपी ने डेरापुर में कम्युनिटी किचन का किया निरीक्षण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने डेरापुर तहसील में कम्युनिटी किचन का निरीक्षण कर भोजन गुणवत्ता का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने एसडीएम व तहसीलदार, ईओ को निर्देशित किया कि गरीब, असहाय एवं जरूरतमदों को कम्युनिटी किचन में कुर्सी पर बैठा कर भोजन ससम्मान से कराया जाये। भोजन में गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखा जाये तथा दोनों टाइम दाल, एक सब्जी, चावल, रोटी, अचार आदि दिया जाए तथा कंट्रोल रूम पर भोजन संबंधित शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल उनको भोजन उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि प्राप्त होने वाली शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण किया जाये तथा किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होगी तो  निलंबन की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार से कोई भूखा न रहे जरूरतमन्दों को खाना खिलाया जाये। इस मौके पर एसडीएम डेरापुर ऋषिकांत राजवंशी, तहसीलदार, ईओ डेरापुर आदि अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने माती ईको पार्क में बन रहे लंच पैकेट का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की कोई शिकायत नही मिलनी चाहिए। मानक व गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखा जाये।