फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना टूण्डला के गांव राजा का ताल में बिद्युत विभाग के लाइनमैन के साथ कुछ ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। जिससे वह घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल लाया गया है।
राजा का ताल निवासी देवेश पुत्र रामौतार विद्युत विभाग में कर्मचारी है। वह गांव में ही बुधवार को लाइन ठीक करने पहुंचा था। बताया जाता है कि तभी अचानक उसके साथ कुछ ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। जिससे वह घायल हो गया। सूचना पुलिस को मिली तो वह भी मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया है। समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज किये जाने की कार्यवाही जारी थी। मारपीट की अन्य घटनाओं में राजू पुत्र प्यारे लाल, इमरान पुत्र इकवाल लेबर कालौनी लाइनपार, सरिता पुत्री रघुवीर, इसके भाई राजा बाबू, मां सुकमा देवी कुतकपुर चनौरा रामगढ़, सोना पत्नी रहीस, अली शेख पुत्र नत्थू खां, इस्लाम पुत्र गुलाब खां डेरा बंजारा नारखी, आमिर पुत्र फुरकान अली रतौली नारखी, श्रीदेवी इटौली फरिहा घायल हो गये।