Friday, April 11, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » झोंपडी में लगी आग पशु बाल-बाल बचे

झोंपडी में लगी आग पशु बाल-बाल बचे

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। गांव रूदायन में एक झोंपडी में आग लग गई। जिसमें बंधे पशु बाल- बाल बच गये। आनन-फानन में ग्रामीणों ने आग पर मिट्टी और पानी डालकर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार गांव रूदायन निवासी टिंकू के दुधारू पशु घर के पीछे पडी झोंपडी मंे बंधे हुए थे। तभी करीब बारह बजे दोपहर हो अज्ञात कारणों के चलते झोंपडी में आग लग गई। आग की खबर पाते ही मोहल्ले के लोगों में खलबली मच गई। लोगों ने आग पर मिट्टी और पानी डालकर बडी मुश्किल से काबू पाया। झोंपडी में बंधे पशु बाल-बाल बच गये। पुलिस ने मामले से अनभिज्ञता जाहिर की है।