फिरोजाबाद, एस.के. चित्तौड़ी। थाना जसराना के गांव झपारा के पास सोमवार की रात किसी वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की मौत हो गयी। जवकि उसका पति घायल हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है।
जसराना के गांव नगला ख्याली निवासी पूर्व फौजी महावीर उर्फ रूकमपाल सिंह जसराना के बाईपास चैराहे के पास रहते है। वह देर सांय खेतों पर काम करने के बाद अपनी पत्नी श्रीदेवी (58) को साथ लेकर स्कूटी से घर लौट रहे थे। बताया जाता है कि तभी एटा-शिकोहाबाद मार्ग पर गांव झपारा के पास किसी अज्ञात वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे दोनों घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिये सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सक ने श्रीदेवी को मृत घोषित कर दिया। श्रीदेवी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। वहीं अन्य सड़क हादसों में अनार सिंह पुत्र रापप्रसाद जमुना नगर उत्तर, रितिक पुत्र कालीचरन भीम नगर दक्षिण, सोहिल पुत्र आकिल चिश्ती नगर रामगढ़, सतीश चन्द्र पुत्र अनार सिंह रामगढ़ घायल हो गये।