Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सामाजिक संगठन एवं समाजसेवियों ने वितरित की खाद्य सामग्री

सामाजिक संगठन एवं समाजसेवियों ने वितरित की खाद्य सामग्री

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। लाॅक डाउन के दौरान गरीब एवं असहाय लोगो के सामने राशन सामग्री का संकट खडा हो गया है। ऐसे में सुहाग नगरी के सामाजिक संगठनों एवं समाजसेवी बेसहारा लोगों की मदद के लिये हाथ बढा रहे है। उनके द्वारा मदद की उम्मीद में बैठे लोगो को भोजन, शाक, सब्जी, तेल, आदि जरूरी खाद्य सामग्री वितरित करने का कर्य किया जा रहा है।
गुरूवार को व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश उपाध्याय के नेतृत्व में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं समाजसेवीयों ने बस स्टेंड, देव नगर, में गरीब, असहाय परिवारों के घरों पर जाकर पाॅंच किलों आटा, दो किलो आलू, तेल, एवं मसाले आदि राशन समग्री का वितरण किया। इस दौरान आगरा गेट बजार समिति के महामंत्री अर्जेश उपाध्याय, संगठन मंत्री विवेक कौशल, मीडिया प्रभारी प्रवीन उपाध्याय एवं समाजसेवी जगदीश शर्मा, विनय उपध्याय, सुशील गुप्ता, शिवम् उपाध्याय, रंजीत कौशल, बंटी शर्मा, नवीन उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहे। गंगा नगर न्यू रामगढ़ मे पूर्व प्रद्रेश सचिव लोहिया वाहनी आदर्श यादव उर्फ धन्नू के निर्देशन में गरीब असहाय परिवारों को राशन की सामिग्री वितरित की गई। इस दौरान राकेश गोस्वामी, भब्बे यादव, गणपति शंखवार, मोहित शर्मा आदि लोग मौजूद रहे। टापा खुर्द में गरीब परिवार को भजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार के द्वारा मोदी राहत सामग्री प्रदान की गई। वही सतीश चंद्र बाबा के निर्देशन में निर्भया सेना की जिला प्रभारी रमा शर्मा व जिला प्रवक्ता ममता अग्रवाल ने खिचड़ी वितरित की। साथ ही कोटला रोड पुलिस चैकी प्रभारी एवं पुलिस कर्मियों का स्वाफा बाँधकर स्वागत किया। इस दौरान अनिल कुमार शर्मा, सक्षम कौशिक, शीलू पाठक, उमा दीक्षित, छोटू आदि उपस्थित रहे। समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष युवजन सभा अलकाब निजाम के नेतृत्व में मास्क वितरण किये। इस दौरान आसिफ कुलदीप सिंह, सिफते नवी, जाकिर फिरोजाबादी खान, फिरोज, नोसे भाई, तारिक कुरैशी आदि मौजूद रहे।