Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नेयवेली महाप्रबन्धक ने किया लाॅक डाउन पीड़ितों को भोजन वितरण

नेयवेली महाप्रबन्धक ने किया लाॅक डाउन पीड़ितों को भोजन वितरण

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। तहसील क्षेत्र के ग्राम जैतीपुर स्थित सहारा सुप्रीम ईट भट्टा व ग्राम अलादादपुर स्थित सुपर सहारा ईट भट्टा में उत्तरप्रदेश नेयवेली पावर लिमिटेड के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सी ई ओ मोहन रेड्डी व डीजीएम एचआर पंकज कुमार के निर्देशन में ईट भट्टा मजदूरों को जो लाक डाउन के चलते खाने पीने की समस्याओं से जूझ रहे हैं। उन्हें भोजन वितरण किया। नेयवेली लिमिटेड कर्मचारियों के संयुक्त रूप से एकत्र किए हुए फंड द्वारा उक्त कार्यक्रम को संचालित किया जा रहा है। भोजन वितरण में प्रमुख रूप से नेयवेली लिमिटेड के महाप्रबंधक के० मदी, इंजीनियर अमित शर्मा, क्षेत्रीय राजस्व टीम के लेखपाल शिवम वर्मा, अनिल पाण्डे, भट्टा मालिक कलीम कुरैशी एवं उत्तर प्रदेश नेवेली पावर लिमिटेड के कर्मचारी मौजूद रहे।