Friday, April 11, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोरोना का कहर जारी 132 सैंपल की जाॅच में 8 पॉजिटिव

कोरोना का कहर जारी 132 सैंपल की जाॅच में 8 पॉजिटिव

कानपुर, अर्पण कश्यप। कोरोना का कहर बदस्तूर जारी रोज मिल रहे नये केसो से प्रशासन का सिरदर्द भी बढ़ा कानपुर से संदिग्ध लोगों के 132 सैंपल लखनऊ भेज गये थे। जिनकी गुरूवार को रिपोर्ट आ गयी है। जिसमे 8 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।
कानपुर के अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 91 हो गयी हैं। जिसमे 7 डिस्चार्ज हुए हैं एवं 2 की मौत हुई हैं कुल एक्टिव केस 82 हैं। 8 में से 6 केस कर्नलगंज व दो केस कुली बाजार के हैं।