Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छापामारी में बरामद किये गए पान मसाला को जलाकर नष्ट किया गया

छापामारी में बरामद किये गए पान मसाला को जलाकर नष्ट किया गया

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। रसूलाबाद की उपजिलाधिकारी अंजू वर्मा व खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार ने रसूलाबाद नगर में छोटी बड़ी सभी दुकानों में ताबड़ तोड़ पान मसाला को लेकर छापेमारी कर बरामद किये गये गुटखा, तम्बाकू जलाकर नष्ट कराया गया। यह कार्यवाही आधा दर्जन से अधिक दुकानों में पड़ताल हुई जिसमे दो दुकानों में मोहिनी तम्बाकू 40, गुलाब छाप तम्बाकू 30, पाऊच राधे राधे 15, विमल केसर व एसएनके के लगभग 150 पाऊच बरामद किये जाने के साथ छोटी छोटी दुकानों में एक दो खुले पैकेट बरामद करने में सफलता भी प्राप्त की है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार ने बताया नगर के दुकानदारों व्यापारी काफी दिनों से पान मसाला प्रतिबन्धित होने के बाबजूद भी पान मसाला की बिक्री महंगे दामो में कर रहे है जिसको लेकर बराबर छापेमारी के अभियान जारी है कुछ लोग शासनादेशों का उल्लंघन कर कारोबार बन्द नही किया। उन्होंने बताया कि कोतवाली रसूलाबाद पुलिस के छापेमारी में सुपुर्द किया हुआ पान मसाला व तम्बाकू को अपनी सुपुर्दगी में लेकर कोतवाली के हेड दिवान सुरेश यादव की मौजूदगी में पान मसाला तम्बाकू को जलाकर नष्ट किया गया है दो छोटे दुकानदारो के पास से 30 या 35 पान मसाला पूड़िया मिली है जो नष्ट कराया जा चुका है, दरसल आपको बता दे छोटे छोटे दुकानदार महंगे दामो पर पान मसाला बड़े दुकानदार से लाकर महंगे दामों पर बेच रहे है जिसकी शिकायते नगर की जनता द्वारा बराबर की जा रही है। जब पुलिस छापेमारी करती है तो छोटे छोटे दुकानदार हत्थे चढ़ जाते है, जिन पर उचित कार्यवाही भी की जाती है।