Friday, November 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अवैध शराब में पकड़ी गयी कार में लगा लोगो फर्जी

अवैध शराब में पकड़ी गयी कार में लगा लोगो फर्जी

कानपुर, जन सामना संवाददाता। चमनगंज थाना अंतर्गत कुछ दिन पहले अवैध शराब पकड़ी गयी थी। शराब एक इनोवा कर में पकड़ी गयी थी, जिस पर एडवोकेट का लोगो लगा हुआ था।
कानपुर बार एसोसिएशन के महामंत्री कपिल दीप सचान ने जानकारी दी कि पकड़ी गयी यूपी78डीएच2377 इनोवा कार जिस पर एडवोकेट का लोगो लगा हुआ था, वो कार का रजिस्ट्रेशन किसी शरद अग्रवाल व्यक्ति के नाम से है और वो वाहन स्वामी अधिवक्ता नहीं है। फर्जी तरीके से एडवोकेट का लोगो इस्तेमाल किया गया है। और अधिवक्ताओं की छवि धूमिल को करने का काम किया है।
महामंत्री ने इसकी जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी चमनगंज को दी इसके साथ ही वाहन स्वामी के विरुद्ध अधिवक्ता लोगो का दुरूपयोग करने व धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की करने मांग की।