Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सफाई कर्मचारियों को गमछा देकर फूल, माला पहनाकर किया गया सम्मान

सफाई कर्मचारियों को गमछा देकर फूल, माला पहनाकर किया गया सम्मान

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। शिवली टैम्पो स्टैंड पर समाज सेवकों द्वारा सफाई कर्मचारियों को गमछा देकर फूल, माला पहनाकर किया गया सम्मान। शिवली कस्बे में समाज सेवी लगातार कोरोना वालेंटियर्स का सम्मान कर रहे है। टैम्पो स्टैंड पर समाज सेवियों ने अधिशाषी अधिकारी एवं सफाई कर्मचारी व कस्बा इंचार्ज का किया सम्मान। साफ सुथरा नगर बनाये रखने के लिए अधिशाषी अधिकारी एमएल गौतम ने की सफाई कर्मचारियों से अपील, वही सफाई व्यवस्था की जमकर समाज सेवकों ने नगर पंचायत कर्मचारियों की तारीफ। समाज सेवकों ने बताया असली कोरोना योद्धा हमारे सफाई कर्मचारी जो खुद गन्दगी को उठाकर कस्बे के बाहर ले जाते। अपनी जान जोख़िम में डाल कर क्षेत्र को साफ सुथरा करने के साथ ही हमारी मदद कर रहे है।
वही इस मौके पर समाज सेवक सुनील मिश्रा, रीता अवस्थी, रामप्रकाश, लल्लू गुप्ता, रमारमण, शिवम दीक्षित, बऊवन, शेखर, गुड्डू दुबे ने सफाई कर्मचारियों व कस्बा इंचार्ज सत्यपाल का फूल माला व गमछा देकर सम्मानित किया। अधिशाषी अधिकारी ने कहा नगर में किसी तरह की असुविधा हो तो नगर पंचायत कार्यालय आकर अपनी समस्या से अवगत कराएं हम आप की हर सम्भव मदद करेंगे। नगर को स्वच्छ बनाने में जनता भी हमारा करें सहयोग।