Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लॉक डाउन में शादी, दूल्हा और दुल्हन ने गरीब लोगों को मास्क वितरण किए

लॉक डाउन में शादी, दूल्हा और दुल्हन ने गरीब लोगों को मास्क वितरण किए

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लॉक डाउन में शादी करते हुए दूल्हा और दुल्हन ने गरीब लोगों को मास्क वितरण कर, सभी से कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी निर्देशों को मानने की गुजारिश की। आज हुई इस शादी में नजारा ही अलग था, अब तक शादियों में दूल्हा-दुल्हन को डीजे पर डांस करते हुए देखा जाता था साथ ही बारातियों का हंगामा होता था पर इस लॉक डाउन में दूल्हा दुल्हन अलग ही रूप में नजर आए इस शादी में पुराने रीति-रिवाजों को एक बार फिर जिंदा कर दिया अब दुल्हन यह कह की बेटी बाबुल के घर से ही विदा होगी उसे किसी गेस्ट हाउस या होटल से विदा नहीं किया जा रहा न लोगों की भीड़ लगी है ना बैंड बाजा शादी की रस्में फिर भी पूरी अदा हो गई,और दुल्हन विदा हो गई।

हाथरस जनपद की सासनी कोतवाली क्षेत्र में काजल और अतुल को वैवाहिक बंधन में बांधा गया लेकिन लोग डाउन के चलते इस शादी का नजारा भी कुछ और ही था शादियों में दावत है तो होती हैं लोग भी आते हैं बैंड बाजे बसते हैं और डांस होता है दुल्हन की सहेली हो या उनके रिश्तेदार दूल्हे के दोस्त जमकर बैंड बाजों की धुन पर भंगड़ा पाते हैं पर यहां तो कुछ और ही देखने को मिला आप देख सकते हैं दूल्हा सभी के हाथों को सैनिटाइज करा रहा है तो दुल्हन अपने हाथों से सभी को मास्क बांट कर कोरोना से बचाव की अपील कर रही है। एक समय था कि शादी घरों से हुआ करती थीं। बेटी की डोली बाबुल के घर से विदा होती थी। कोरोना संक्रमण के प्रतिबंधों ने इन दिनों होने वाली शादियों में इस पुरानी रस्म को निभाने को मजबूरी लाकर खड़ी कर दी है। लॉक डाउन में होने वाली शादियों में दुल्हन गैस्ट हॉउस के बजाय बाबुल के घर से ही विदा हो रही है। शादी में ऐसी ही रस्म हाथरस जिले में हुई इस शादी में निभाई गयी है। दुल्हन ने बतायाा कि शादी लोग अदाओं से पहलेे ही लॉक डाउन से पहले ही तय हो गई थी अब तो शादी करना भी मजबूरी था इन हालातों में ही शादी की रस्मों को पूरा करना था ।