Friday, April 11, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बिना मास्क लगाये घूम रहे 3 पकड़े गये

बिना मास्क लगाये घूम रहे 3 पकड़े गये

हसायन/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कस्बा में बिना मास्क लगाये लोगों को बार बार चेतावनी देने के बाद भी घरों के बाहर घूमने पर आज एसआई तेजेन्द्र प्रताप सिंह, एसआई सीपी सिंह, कॉन्स्टेबल राहुल ने नईम खां पुत्र साबू खां निवासी मौहल्ला दमदमा सिकंदराराऊ, सकील पुत्र नन्हे खां व बंटी पुत्र भूरे खां निवासीगण पुरदिल नगर को गिरफ्तार किया है।