Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चकरपुर मंडी में लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन

चकरपुर मंडी में लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन

कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर की चकरपुर मंडी में लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन हो रहा था सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होते देख प्रशासन ने अब ऑड इवेन फार्मूला जारी कर दिया है। जिससे मंडी में उमड़ रही भीड़ पर नियंत्रण किया जा सके लेकिन चकरपुर मण्डी में जिलाधिकारी के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। सभी आढ़ती अपनी-अपनी दुकानें खोले है और सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे है। वहीं मण्डी सचिव सत्य पाल गंगवार ने अपनी सफाई देते हुए बताया कि मण्डी में लाॅक डाउन की वजह से बिक्री नहीं हो पा रही। जिसकी वजह से कुछ दिन के लिए दुकानें खोली गई है पर सवाल यही उठता है कि क्या जिलाधिकारी ने जो आदेश जनता की कोरोना महामारी को देखते हुए दिया है कहीं न कही मण्डी सचिव ने उनके आदेश को नहीं माना और अपने आदेश पर मण्डी की दुकानें खुलवा दी है। जबकि जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कहा है की ऑड इवेन फार्मूला (सम-विषम) नियम आज से अपनाया जाएगा।
एक दिन सम संख्या वाली दुकाने खुलेंगी दूसरे फिन विषम संख्या वाली वही हॉटस्पॉट में रहने वाले व्यापारी स्टाफ से लेकर खरीदारों तक को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।